विद्युत आपूर्ति बाधित

beawar-samacharब्यावर, 18 जुलाई। विद्युत निगम द्वारा 33/11 केवी सब स्टेशन से जारी उदयपुर रोड़ फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य होने की वजह से 19 जुलाई को प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के अनुसार अमरीका बाड़िया, कृषि मण्डी, मधुकर नगर, शिव कॉलोनी,प्रथम,द्वितीय, अरिहन्त नगर, जवाहर नगर, महावीर कॉलोनी, रावत कॉलोनी, पुराना आटीओ ऑफिस, भोपा का बाड़िया, उदयपुर चुंगी नाका, एफसीआई गोदाम, राजकीय आईटीआई गणेशपुरा, भोमाशाह नगर, सत्यम पॉलोटेक्टिनिकल कॉलेज आदि क्षेत्रों में विद्युत प्रभावित रहेगी।–00–
मुख्यमंत्रा शहरी जन कल्याण योजना के तहत
19 से 21 जुलाई तक नगर परिषद ब्यावर में लगेगा शिविर
ब्यावर, 18 जुलाई। मुख्यमंत्रा शहरी जन कल्याण योजना के तहत 19 से 21 जुलाई तक नगर परिषद में समस्त वार्ड हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा।
नगर परिषद आयुक्त पीयूष समारिया के अनुसार शिविर में कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के नियमन एवं पट्टे सिवायचक भूमि पर बसी कॉलोनियों के नियमन व पट्टे भवन निर्माण स्वीकृति, स्टेट ग्राण्ट एक्ट के तहत पट्टे, भूखण्ड़ो का उप-विभाजन व पुर्नगठन, नाम हस्तान्तरण, बकाया लीज जमा कराने सहित कई कार्यों को सरलीकृत प्रक्रिया में निस्तारित किया जाएगा।–00–
बुधवार को विद्युत आपूर्ति प्रभावित
ब्यावर, 18 जुलाई। विद्युत वितरण निगम द्वारा 33/11 केवी सबस्टेशन से जारी गोविन्दपुरा फीडर के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य होने की वजह से 19 जुलाई बुधवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के अनुसार गोविन्दपुरा जीएसएस से निकलने वाले 11 केवी सेन्दड़ा रोड़ फीडर, 11 केवी हाउसिंग बोर्ड फीडर, 11 केवी पीएचईडी फीडर, 11 केवी सिरोला फीडर, 11 केवी जालिया फीडर आदि सम्बधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00–
स्वच्छ भारत मिशन के तहत
45 वार्डो में से 20 वार्ड ओडीएफ घोषित
ब्यावर, 18 जुलाई। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर परिषद ब्यावर क्षेत्रा के कुल 45 वार्डों में से निम्न वार्ड 5, 7,9,11,12,16,17,18,19,21,22,25,26,27,28,34,35,36,44,45, को ओडीएफ घोषित किया गया है।
आयुक्त नगर परिषद ब्यावर के अनुसार समस्त शहरवासियां से अनुरोध है कि आप अपने घरों का कचरा नजदीक के कचरा पात्रा में डाले एवं परिषद के सफाई कर्मचारी के आने पर कचरा ट्रोली में डाले कचरा सड़क या नाली में नहीं डाले व साथ ही शहर को स्वच्छ राष्ट्र का भागीदार बनाए।–0

error: Content is protected !!