ग्राम पंचायत बीर में 900 ग्रामीणों को मिला मालिकाना हक

जिले में अब तक सर्वाधिक पट्टे जारी करने का बनाया रिकार्ड

20170718_140456अजमेर 18 जुलाई। जिले में पट्टे जारी कर ग्रामीणों को राहत देने के मामले में ग्राम पंचायतों में आयोजित पट्टा शिविरों में पट्टा जारी करने के मामले में प्रतिदिन नया रिकार्ड बन रहा है। पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत बीर में मंगलवार आयोजित पट्टा शिविर में 900 ग्रामीणों को अपनी ही जमीनों को मालिकाना हक प्रदान प्रदान करते हुए जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने पट्टे वितरण किया है। वहीं ग्राम पंचायत बीर अजमेर जिले में 900 पट्टे जारी कर सबसे अधिक पट्टे जारी करने वाली ग्राम पंचायत बन गयी है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथूर ने बताया की पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत बीर में मंगलवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पट्टा शिविर में 900 ग्रामीणों को घर बेठे पट्टा जारी किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवु पुष्कर विधायक सुरेश रावत एवं जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने ग्राम पंचायत कार्यालय बीर में आयोजित पट्टा शिविर में ग्रामीणों को पट्टों का वितरण किया गया। पट्टा वितरण शिविर में श्रीनगर प्रधान सुनिता रावत , विकास अधिकारी सुधीर पाठक, सरपंच मानाराम गर्जूर सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित थे।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!