कॉपियां बांट कर दीया शिक्षा का संदेश

Untitledभारत विकास परिषद युवा शाखा ने आज अपने कार्यक्रम गुरु वंदन छात्र अभिनंदन को राजकीय संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटडा में करते हुए विद्यार्थियों को कॉपी पेन पेंसिल रबड़ आदि वितरित किए और मन लगाकर पढ़ाई करने का संदेश दिया भारत विकास परिषद शाखा के प्रकार गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का विधिवत प्रारंभ करने के पश्चात शाखा के अध्यक्ष अनुपम गोयल ने प्रकल्प के विषय में सभी को जानकारी दी और प्रकल्प के महत्व से अवगत कराया विद्यार्थियों ने संस्कृत के श्लोक और गीतों की सुंदर प्रस्तुति की शाखा द्वारा लगातार किए जा रहे इस कार्यक्रम की कड़ी में आज के दिन अतिथि वरिष्ठ शाखा के कोषाध्यक्ष विभोर गर्ग और विशिष्ट अतिथि उत्तम चन्द गोयल रहे कार्यक्रम में प्राचार्य सहित तीन अध्यापक और 5 शिक्षकों का सम्मान किया गया शाखा के सदस्यों ने आने वाले दिनों में विद्यालय परिसर में पौधारोपण करने का संकल्प लिया अंत में धन्यवाद प्रकल्प प्रभारी संदीप गोयल ने ज्ञापित किया आज के कार्यक्रम में सचिव अनुज गर्ग उपाध्यक्ष रौनक सोगानी विकास पालीवाल लोकेश बंसल कुंज बिहारी अग्रवाल देवेंद्र गर्ग राकेश गोयल आदि उपस्थित रहे

संदीप गोयल
प्रकल्प प्रभारी भारत विकास परिषद
,अजमेर 9352004484

error: Content is protected !!