द आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ब्यावर द्वारा रूद्र पूजा

IMG-20170719-WA0031विश्व प्रसिद्ध संस्था द आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ब्यावर द्वारा सावन माह के उपलक्ष्य में 18 व 19 जुलाई को रूद्र पूजा का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में बैंगलोर से पधारे स्वामी श्याम जी द्वारा भगवान शिव विष्णु ब्रह्मा तथा माता दुर्गा काअभिषेक किया गया ।इस पूजा के अंतर्गत आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों तथा असदस्यों ने संकल्प धारण किया। इसी के साथ परिवार के सदस्य श्री अनुभव जैन तथा श्रीमती ऋतु अग्रवाल के यँहा निजी पूजाएं भी करवाई गई। पूजा के दौरान विधि विधान व मंत्रोउच्चार के साथ सम्पूर्ण माहौल भक्तिमय हो गया तथा भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया।

error: Content is protected !!