संसदीय सचिव रावत ने शौचालय राशि के लिए लिखा केन्द्रीय मंत्राी को पत्रा

सुरेश रावत
सुरेश रावत
अजमेर, 28 जुलाई। संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाने के लिए केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्राी श्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्रा लिखा है।
श्री रावत ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत पात्रा परिवारों को शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाने के लिए फोन पर वार्ता की तथा पत्रा लिखकर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए आग्रह किया। इस पत्रा के अनुसार जिले के बेसलाइन सर्वे में एमआईएस माॅडयूल के अन्तर्गत 89 हजार 750 दोहरे एवं त्राुटिपूर्ण परिवारों को हटाकर 72 हजार 431 पात्रा परिवारों को बेसलाइन सूची में जोड़कर शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान करने के लिए कहा गया है। इस भुगतान से अजमेर जिले को खुले में शौचमुक्त करने में तेजी आएगी।

ब्रह्मा मन्दिर के नए डिजाइन का डेमो लगेगा शनिवार को
डिजाइन के बारे में मांगे जाएंगे सुझाव
अजमेर, 28 जुलाई। विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मन्दिर के नए एवं भव्य स्वरूप के डिजाइन का डेमो शनिवार को सांय 4 बजे ब्रह्मा मन्दिर में प्रदर्शित किया जाएगा।
संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर ब्रह्मा मन्दिर के नए स्वरूप के डिजाइन का डेमो शनिवार को प्रदर्शित किया जाएगा। इस डेमो में ब्रह्मा मन्दिर के प्रस्तावित संरचना का संक्षिप्त रूप दिखाया जाएगा। इसके अन्तर्गत गौशाला, मुक्ताकाशी मंच, पाथवे, बगीचे, एन्ट्री प्लाजा, यज्ञशाला, व्यवसायिक एरिया का प्रावधान रखा गया है। इस पर लगभग 24 करोड़ 9 लाख की राशि उपलब्घ करवायी जाएगी। प्रस्तावित कार्यों में आमजन के सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे। सुझाव के लिए डेमो के पास ही सुझाव पेटीका स्थापित की जाएगी। इसमें कोई भी व्यक्ति मन्दिर के संबंध में अपने सुझाव दे सकता है। प्राप्त सुझावों को मन्दिर कमेटी में रखा जाएगा तथा उनके आधार पर डिजाइन एवं कार्ययोजना में सर्वसम्मति से परिवर्तन किया जा सकेगा। इस अवसर पर पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल भी उपस्थित रहेंगे।

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 28 जुलाई । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 259, श्रीनगर 183, गेगल में 161, पुष्कर में 190, गोविन्दगढ़ में 142, बूढ़ा पुष्कर में 142, नसीराबाद में 338, पीसांगन में 206, मांगलियावास में 213, किशनगढ़ में 237, बांदरसिदरी में 197.5, रूपनगढ़ में 347, अराई मंे 373, ब्यावर में 497 एम.एम. वर्षा रिकाॅर्ड की गई है।
इसी प्रकार जवाजा में 242, टाॅटगढ़ में 445, सरवाड़ में 200, केकड़ी में 304, सावर में 171, भिनाय में 221, मसूदा में 310, बिजयनगर में 386, नारायणसागर में 273 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 268.18 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

बांधो में पानी की स्थिति
अजमेर 28 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13, फाॅयसागर में 9.3, रामसर में 2.3, शिविसागर न्यारा 6, पुष्कर में 6.6, राजियावास में 1.7, मकरेड़ा मे 8.5, अजगरा में 1.3, ताज सरोवर अरनिया में 4.2, पारा में 2.8, नारायण सागर खारी में 1.1, मान सागर जोताया में 2.6 तथा देह सागर बडली में 4.6 फीट पानी है।
इसी तरह भीम सागर तिहारी में 4.2, खानपुरा तालाब 2, चैरसियावास में 1.6, खीरसमंद रामसर में 2, लाकोलाव टैंक हनौतिया में 3, पुराना तालाब बलाड़ मे 3.3, जवाजा तालाब में 1.9, काली शंकर तालाब मे 2.7, देलवाड़ा तालाब मे 3.11, छोटा तालाब चाट में 4, बूढ़ा पुष्कर में 5.2, कोड़िया सागर अरांई में 3.9, जवाहर सागर सिरोंज में 3.4, सुरखेली सागर अरांई में 3.6, बिजयसागर लाम्बा में 4, विजयसागर फतेहगढ़ 2, बांके सागर सरवाड़ में 6.6 फीट पानी है।

error: Content is protected !!