प्रेम प्रकाश आश्रम, देहली गेट में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

Janmashtami 2017 om bhaia finalप्रेम प्रकाश आश्रम देहली गेट, अजमेर में मंगलवार 15 अगस्त , 2017 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए आश्रम के सेवादारी व ट्रस्ट के सचिव झामनदास भगतानी ने बताया कि स्वामी ब्रह्मानन्द जी महाराज की प्रेरणा व स्वामी बसन्तराम सेवा ट्रस्ट एवं प्रेमियों की ओर से मनाये जा रहेे इस महोत्सव के अंतर्गत आश्रम प्रांगण में सायं 4 बजे से श्री कृष्ण भगवान की लीलाओं पर आधारित झांकियां कृष्ण भगवान का गोवर्धन पर्वत को उंगली पर उठाना, झूले में राधा-कृष्ण,कमल पुष्प पर विराजमान युगल जोड़ी, फूल बंगला, कृष्ण भगवान द्वारा माखन चुराना आदि की भव्य झाँकियाँ सजाई जायेंगी। इसी के साथ सायं 5:30 से 7:30 बजे तक सन्तों द्वारा सत्संग व कीर्तन होगा ।

रात्रि में 9:30 से 12:30 बजे तक आश्रम के संत ओमप्रकाश जी की उपस्थिति में जन्माष्टमी का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें भजन संध्या, सत्संग, संकीर्तन, बधाई गीत, कृष्ण भगवान को झूले में झुलाना, कृष्ण भगवान की पूजा व भोग लगाना इत्यादि कार्यक्रम होंगें तत्पश्चात् केक काटकर कृष्ण भगवान की आरती व प्रसादी वितरण के साथ महोत्सव की समाप्ति होगी । कार्यक्रम में हशु आसवानी, निरंजन जोशी , ममता तुलसियानी व आश्रम के विद्यार्थी मंडल द्वारा भजन प्रस्तुत किये जाएंगे ।
संत ओम प्रकाश शास्त्री
मो. 9784065000

error: Content is protected !!