शिक्षा के क्षेत्र में अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है

BSER-Logoअजमेर 16 अगस्त। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बी.एल. चौधरी ने कहा है कि आजादी के 70 वर्ष बाद भी ऐसा लगता है कि देश के लिए सिर्फ सैनिक ही जीता और मरता है। समाज का समृद्धशाली वर्ग में जब देश के प्रति उसके ऋण को चुकाने का जज्बा पैदा होगा तब देश में विकास की रफ्तार कई गुणा बढ़ जायेगी। उन्होंने बोर्ड कर्मियों का आह्वान किया कि वे विद्यार्थी को केन्द्र बिन्दु मानकार और उसकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर कार्य को अन्जाम दे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है।
प्रो. चौधरी मंगलवार को राजस्थान बोर्ड प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डारोहण के पश्चात् बोर्ड कर्मियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज में बालिकाओं को यथोचित सम्मान दिलाने की जिस मुहिम का आह्वान किया, उसमें हमें महत्ती भूमिका निभानी होगी।

उप निदेशक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!