महाराजा दाहरसेन जयंती पर 21 अगस्त से होगें पांच दिवसीय आयोजन

Untitledअजमेर 18 अगस्त। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति द्वारा राष्ट्ररक्षा में बलिदान हुये सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन की जयन्ती पर पांच दिवसीय समारोह का आयोजन 21 से 25 अगस्त तक अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग और भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से आयोजित किये जायेगें। उक्त निर्णय आज स्वामी कॉम्पलेक्स में आयोजित तैयारी बैठक में लिया गया।
पांच दिवसीय कार्यक्रम में रंगभरो प्रतियोगिता 21 अगस्त सोमवार को प्रातः 9 बजे से राजकीय माईनिया इस्लामिया उ.मा. विद्यालय स्टेशन रोड़ में, देशभक्ति एकल गान और ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता 22 अगस्त मंगलवार को प्रातः 9 बजे से संत कवंरराम उच्च माध्यमिक विद्यालय आशागंज रोड पर आयोजित होगी। इन दोनों प्रतियोगिताओं में 2-2 वर्ग रखे गये हैं पहला कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 तथा दूसरा वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी सम्मिलित होगें। 22 से 24 अगस्त को बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता, 24 अगस्त को जयंति की पूर्व संध्या पर सांय 6 बजे महाराजा दाहरसेन स्मारक पर दीपदान, 25 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम में हिंगलाज माता पूजा अर्चना, विजेताओं का सम्मान और पर्यटन विभाग द्वारा देशभक्ति आाधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें।
बैठक में नवलराय बच्चाणी, दौलतराम थदाणी, खेमचंद नारवाणी, मनोज वर्मा, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, महेश टेकचंदाणी, मोहन तुलस्यिाणी, घनश्याम भगत, जगदीश अभिचंदाणी, भगवान साधवाणी, जसवंत गनवाणी, राजेश कुंगवाणी, एडवोकेट महेश सावलाणी, कमल पंवार सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

समन्वयक,
9413135031

1 thought on “महाराजा दाहरसेन जयंती पर 21 अगस्त से होगें पांच दिवसीय आयोजन”

Comments are closed.

error: Content is protected !!