संपर्क पोर्टल की शिकायतें जस की तस रहती हैं

shailesh guptaअजमेर 29 अगस्त राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता ने ज़िलाधीश गौरव गोयल से मांग की है कि ज़िलाधीश कार्यालय पर हर गुरुवार को होने वाली जनसुनवाई में जो सम्पर्क पोर्टल पर शिकायते डाली जाती है उनको सम्बंधित विभाग कितनी ईमानदारी से पूरी करते है।शैलेश गुप्ता ने कहा कि कोई भी शिकायत संपर्क पोर्टल पर जनहित की भेज दो।वहां के अधिकारी उस समस्या को डिस्पोज़ कर देते है जब कि वो शिकायत जस की तस रहती है। शैलेश गुप्ता ने ऐसी ही एक शिकायत का जिक्र करते हुए कहा कि ज़िलाधीश महोदय ने आज समाचार पत्रों में कहा कि अजमेर केसभी स्थानो से होर्डिंग व बेनर हटाए जाय व जो भी उलंघन करे उन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। शैलेश गुप्ता ने कहा कि मेरे द्वारा 17-7-17को इस बारे में शिकायत संपर्क पोर्टल पर की थी जिसका जवाब राजस्व अधिकारी नर 27-7-17 को दिया के ये बेनर रोजाना हटाए जाते है और जो सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुचता है बेनर लगाता है उस पर कानूनी कार्यवाही की जाती है।आज तक कितने लोगों पर कार्यवाही हुई ये तो निगम ही जाने।आम जनता व जो बाहर से आने वाले यात्री होते है उनको रात्रि में रास्ता पूछने मेंबहुत परेशानी होती है।

1 thought on “संपर्क पोर्टल की शिकायतें जस की तस रहती हैं”

  1. Dear sir
    Meri BA second year ki schoolorship nahi hai meri scholarship bhilwara smaj kalyan vibhag me aa gayi hai par mere account me nahi aayi hai
    Bhilwara smaj kalyan vibhag wale scholarship id mag rahe hai jo mere pas nahi hai wo gum ho gayi
    Me shri shiv charan mathur collage mandalgrah (bhilwara)
    Me collage bhi gaya par unhone bhi mana kar diya ki scholarship ki id yaha nahi milegi
    ab meri scholarship kya hoga aayegi bhi ya nahi aayegi
    please help me and answer
    I am
    Bheru lal balai s/o mangi lal balai
    Mobile no.7665822944
    Collage. shri shiv charan mathur govt collage mandalgrah dist.Bhilwara raj.
    Class..BA second year (2015/16)
    Please help me

Comments are closed.

error: Content is protected !!