छात्रावास अधीक्षक नियुक्ति

OLYMPUS DIGITAL CAMERA
दयानन्द महाविद्यालय में षुक्रवार को छात्र-छात्रावास अधीक्षक की नियुक्ति कमेटी द्वारा की गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि महाविद्यालय में सत्र 2018-19 के लिए छात्र छात्रावास में नए अधीक्षक की नियुक्ति कमेटी की सिफारिष पर की गई है उन्होंने बताया कि छात्रावास अधीक्षक श्री दिगम्बर सिंह व सहायक अधीक्षक श्री केदारी लाल को नियुक्ति किया गया है। दोनो ही व्याख्याता पूर्णकालिक रूप से ही छात्रावास उपस्थित रहेगें जिसका लाभ छात्र-छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय उपाचार्य डॉ एम. के. सिंह, कृषि संकाय के अधीष्ठाता डॉ आर. एल. सिंह, डॉ रफीक मोहम्मद, डॉ संत कुमार, डॉ एच के सेन, डॉ दीप सिंह, डॉ वी के वर्मा, सहित अनेक व्याख्याता सहित कर्मचारी उपस्थित थे।
डॉ संत कुमार दयानन्द महाविद्यालय अजमेर 9829191060, 9694460777
kumarsant5486@gmail.com

error: Content is protected !!