आशा गंज स्थित नाथ समाज के मुक्तिधाम पर अपना संस्थान अजमेर की प्रेरणा से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाग सम्पर्क प्रमुख श्री निरंजन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में पर्यावरण के संरक्षण हेतु वृक्षो का बहुत महत्व है इसी विषय को ध्यान में रखते हुए अपना संस्थान द्वारा विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किए जा रहे हैं जो कि एक प्रेरणा का प्रतीक है ।शर्मा ने कहा कि पर्यावरण का सनातन धर्म से एक विशेष महत्व रहा है हिंदू धर्म में पेड़ों की पूजा समय-समय पर की जाती है और हर वृक्ष एक विशेष धार्मिक महत्व भी रखता है। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को तीन वृक्ष हर वर्ष लगाने चाहिए और केवल मात्र वृक्ष लगाना ही पर्याप्त नहीं है वृक्ष लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित होनी चाहिए आज के कार्यक्रम में दो वर्ष पूर्व लगाये गये वृक्षो की सर सम्भाल कर उन्हे व्यवस्थित किया गया
इस अवसर पर नाथ सम्प्रदाय के अध्यक्ष श्री किशोर नाथ संरक्षक शंकर जी नाथ, मदन जी नाथ ,विजेंद्र जी ,अशोक जी ,ओम जी सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर एक के नगर संचालक मोहनलाल खन्डेलवाल , सतीश वर्मा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे अंत में अजय टाक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।