लगातार दूसरे वर्ष महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के योग एवं मानव चेतना विभाग के विद्यार्थियों द्वारा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा विगत 8 जुलाई को हुई विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय का परीक्षा के घोषित हुए परिणाम में योग विषय में उत्तीर्ण कर सफलता अर्जित की है। इस वर्ष विभाग से 8 विद्यार्थियों का चयन नैट में हुआ है जिनमें सीमा चौधरी, मेघनाथ, बृजेश पाण्डे, मधु पाण्डे, दीपचंद, गरिमा, अनिता लालवानी तथा डॉ0 स्वतन्त्र शर्मा हैं। विभाग के डॉ. लारा शर्मा ने बताया कि विगत वर्ष भी 6 विद्यार्थियों ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इस वर्ष विभाग की सीमा चौधरी ने सहायक प्रोफेसर के साथ योग में जूनियर रिसर्च फैलौशिप भी प्राप्त की है।
डॉ. लारा शर्मा ने बताया कि योग में कैरियर की उच्चतर संभावनाओं को देखते हुए विद्यार्थियों का रूझान लगातार बढ़ रहा है तथा विभाग की एम.ए. योग, बी एस सी योग, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश लेने की छात्रों की मांग लगातार बढ़ रही है।
(डॉ. लारा शर्मा)
9414499727