दिगम्बर जैन ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली मैं आज कार्यकारणी सदस्यों की सभा आज नारेली स्थित सभा भवन मैं मनीष जी गदिया की अध्यक्षता मैं आयोजित हुई । प्रचार प्रसार संयोजक कमल गंगवाल के अनुसार इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए तथा क्षेत्र पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई तथा सभी ने सभी कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।आगामी योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया तथा अंत मे ये निर्णय लिया गया कि आगामी साधारण सभा दिनांक 22 दिसम्बर को मुनि पूंगव सुधासागर महाराजजी ससंघ जहां भी विराजमान होंगे वहीँ पर आयोजित होगी तथा मुनि पूंगव सुधा सागरजी महाराज ससंघ को अजमेर दिगम्बर जैन ज्ञानोदय तीर्थ नारेली मैं शीत कालीन वाचना हेतु श्रीफल भेँट किया जायेगा । इस हेतु सभी सदस्य 22 दिसम्बर को बस द्वारा सुबह 8 बजे जाएंगे । आज इस सभा मे उपस्थित होने वालों मैं अध्यक्ष मनीष गदिया, महा मंत्री अतुल ढिलवारी, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गदिया, उपाध्यक्ष संजय महतिया, एन के वैद मंत्री दीपक ढिलवारी, प्रचार मंत्री कमल गंगवाल, भंड़ारी अनिल गदिया,नाथूलाल, राकेश पालीवाल, ब्रह्मचारी सुकान्त भैया,पूनमचंद सुथनिया,अजय साहूला गोशाला प्रभारी टोनी भैया,लेखाधिकारी राजेश काला, किशनगढ के नोरत पाटनी आदि सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
कमल गंगवाल
9829007484