अजमेर । अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य शासन मंत्री शांति धारीवाल के अजमेर आगमन पर ज्ञापन देकर भाजपा शासनकाल में स्मार्ट सिटी के तहत कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा एवं जांच कराने की मांग की है ।
शहर महासचिव बंसल ने स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल को ज्ञापन देकर बताया कि भारतीय तकनीकी मानक के अनुसार ऐतिहासिक एवं पुरातत्व महत्व की पत्थर की चुनाई वाली इमारतों का रंग रोशन एवं पुताई नहीं होती है। परंतु भाजपा शासनकाल में स्मार्ट सिटी के फंड का दुरुपयोग कर महात्मा गांधी भवन की पर रंग रोशन एवं पुताई कर दी गई है जो कि नियम विरूद्ध है। उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत उत्तर भारत के सबसे बड़े महाविद्यालय सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में भी विकास कार्य कराने की मांग की है ।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश चौहान एवं ओबीसी विभाग अजमेर कांग्रेस के संयोजक मामराज सेन ने स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल को ज्ञापन देकर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भी विकास कार्य कराने की मांग की है ।उन्होंने बताया कि भाजपा शासनकाल में अधिकांश विकास कार्य उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कराए गए हैं जबकि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है ।
युवा कांग्रेस अजमेर शहर के अध्यक्ष नवीन कच्छावा ने स्वास्थ्य शासन मंत्री शांति धारीवाल को ज्ञापन देकर अजमेर में मास्टर प्लान लागू करवाने की मांग की हैं।
कांग्रेसजनों ने किया स्वागत
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के अजमेर पहुंचने पर कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती डॉ राजकुमार जयपाल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन उपाध्यक्ष अमोलक सिंह छाबड़ा प्रताप सिंह यादव महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान नोरत गुर्जर सुकेश काकरिया युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन कच्छावा सेवादल के अध्यक्ष देशराज मेहरा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान रवि शर्मा ओबीसी विभाग के संयोजक मामराज सेन पार्षद द्रौपदी कोली गणेश चौहान हरी प्रसाद जाटव पुनीत सांखला समसुद्दीन राजेश बोयत अनिल गोयर, शहनाज आलम आदि उपस्थित थे।