चंदीराम बने संरक्षक गुप्ता अध्यक्ष, गंगवाल व अग्रवाल बने अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता
चंदीरामअजमेर शहर व्यापार महासंघ की कोर कमेटी की एक आवश्यक बैठक जयपर रोड स्थित एक निजी होटल में सामाजिक दूरी को मद्देनजर रखकर आयोजित की गई।महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बताया आयोजित बैठक में अधिकांशतः सदस्यों की सर्वसम्मति से अजमेर शहर व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें शहर के अधिकांशतः बाज़ारों के व्यवसायियों को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया जिनमें संरक्षक भगवान चंदीराम, अध्यक्ष किशन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक बिंदल व नरेंद्र सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष सुरेश चारभुजा, सुभाष खंडेलवाल, रमेश चेलानी, विवेक जैन, मोती जेठानी, सुनील जैन, महामंत्री प्रवीणचन्द जैन, मन्त्री गिरीश लालवानी, शैलेंद्र अग्रवाल, अनीश मोयल, सुशील वर्मा, पुष्पेंद्र पहाड़िया, हेमंत जैन, अशोक छाजेड़, कोषाध्यक्ष राकेश डीडवानिया, प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल, वरिष्ठ सलाहकार विवेक पाराशर व सुरेश गुप्ता एडवोकेट्स, कार्यकारिणी सदस्य अंकुर अरोड़ा, हितेश गर्ग, दिव्येश गुप्ता, सुनील मूंदड़ा, बद्रीप्रसाद सिंघल, कैलाश अग्रवाल, टीकमदास अगनानी, ओमप्रकाश टांक, मितेश निचानी, दिलीप टोपीवाला, दिनेश अग्रवाल, अनिल कोठारी, राजेश गोयल, देवेंद्र गर्ग, राजकुमार गर्ग, गोविंद जादम, मोहन जूली, धर्मेंद्र शर्मा, गंगाबिशन मंत्री कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सर्वसम्मति से शामिल किए गए।