अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन द्वारा आज अजमेर शहर मैं गरीब, मजदूर, बेरोजगारों व अन्य जरूरतमन्दों के लिए मात्र पाँच रुपये में स्वादिष्ट भोजन व्यवस्था का शुभारंभ वैशाली नगर स्थित होटल मानसिंह के सामने मजदूरों की हॉट पर सब्जी पूड़ी व वेफर्स, आदि स्वादिष्ट भोजन व साथ मे फल में केला देकर अन्नपूर्णा भोजन सेवा योजना की शुरुआत की गई ,
अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के संस्थापक व चेयरमैन बाबूलाल साहू ने बताया कि जब से करोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगा है तब से लेकर कई गरीब मजदूर बेरोजगार हो गए हैं उनको काम धंधे नहीं मिल रहे हैं जिसके कारण वह सुबह घर से मजदूरी के लिए आते है और उन्हें काम नहीं मिलने के कारण भूखे ही वापस घर जाना पड़ता है इसी को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन द्वारा इन लोगों की भोजन व्यवस्था करने की शुरुआत की है उन्होंने बताया कि इस बाबत
अजमेर शहर के विभिन्न स्थानों पर जहां मजदूर लोग काम के लिए आते हैं जिनमें वैशाली नगर,
डिग्गी बाजार, बिहारीगंज,फॉयसागर व शास्त्री नगर आदि स्थानों पर दिहाड़ी मजदूर एकत्रित होते है
फॉउंडेशन द्वारा ऐसे विभिन्न स्थानों पर आये ढाई सौ से लेकर तीन सौ मजदूर लोगों की भोजन की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें सभी स्थान पर कुल मिलाकर शहर में 2000 से अधिक लोगों को खाना प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें सब्जी पूड़ी,रोटी चपाती ,चावल, पुलाव, छोला चावल, कढ़ी चावल ,फ्रूट व मिठाई आदि विभिन्न व्यंजनों के रूप में प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जाएगा ,इस सुविधा हेतु टोकन मनी मात्र 5 रुपया की राशि रखी गई है अगर किसी जरूरतमंद गरीब मजदूर के पास यह राशि भी नहीं हो तो उन्हें निशुल्क भोजन की थाली उपलब्ध कराई जाएगी,
श्री साहू ने बताया कि इस बाबत लायंस वलब्स इंटरनेशनल के पूर्व संभागीय अध्यक्ष अतुल पाटनी व क्षेत्रीय अध्यक्ष पदमचंद जैन,श्री दिगंबर जैन महासमिति युवामहिला संभाग की अध्यक्ष श्रीमती मधु अतुल पाटनी, समाजसेवी राकेश पालीवाल, हरिओम साहू, राकेश गोयल,डॉ भरत छबलानी, श्रीमती वर्षा कंवर,बॉबी जैन, लोकेश रंगवानी, सबा खान, संगीता देवी आदि पूर्ण रुप से सहयोग रहा जो आगे भी जारी रहेगा
इस अवसर पर लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संभागीय अध्यक्ष अतुल पाटनी ने आश्वासन दिया कि उनकी संस्थाओं द्वारा पूर्व की भांति उपरोक्त भोजन व्यवस्था में पूर्ण रुप से सहयोग किया जाएगा ,
बाबूलाल साहू ,
चेयरमैन ,
अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन,
9829164741