गंगाधर शर्मा अध्यक्ष व प्रदीप गुप्ता बने महासचिव

शिक्षक दिवस पर हुआ विमर्श का आयोजन

Gupta
Sharma
अजमेर/अखिल भारतीय साहित्य परिषद् राजस्थान द्वारा आज 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर ऑनलाईन विमर्श का आयोजन किया। इसमें अजमेर महानगर ईकाई के लिए कवि गंगाधर शर्मा को अध्यक्ष और व्यंग्यकार प्रदीप गुप्ता को महासचिव मनोनित किया गया। यह घोषणा करते हुए राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विपिन चन्द्र पाठक ने अपने व्याख्यान में कहा कि राष्ट्र और समाज को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हुए सही मार्ग दिखाना शिक्षक और साहित्यकारों का दायित्व है। शिक्षक पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान देकर देश को उन्नति की ओर ले जाने वाली नयी पीढ़ी का निर्माण करने में महत्ती भूमिका का निर्वहन कर सकते हैैं। उन्होंने साहित्यकारों से आह्वान किया कि वे युवा लेखकों को आगे बढ़ने में मार्गदर्शन करें। परिषद् गीत से आरंभ करते हुए गंगाधर शर्मा ने विमर्श का संचालन किया। विभाग संयोजक कुलदीपसिंह रत्नू ने स्वागत उद्बोधन दिया। विमर्श में देवदत्त शर्मा, गोविन्द भारद्वाज, राजेन्द्रसिंह पंवार, छाया शर्मा, डॉ नीरज पारीक, डॉ अंजू, दिलीप चारण, दिनेश ओझा, विजय दिवाकर, विष्णुदत्त शर्मा सहित अनेक शिक्षक व साहित्यकार शामिल हंुए।
कुलदीप सिंह रत्नू
जिला संयोजक
संपर्क-9414982406

error: Content is protected !!