B J P का हल्ला बोल सोमवार को

केकड़ी 4 अक्टूबर(पवन राठी) / *प्रदेशाध्यक्ष*माननीय सतीश पुनीया के निर्देशो पर *हल्ला बोल* कार्यक्रम के तहत भाजपा जिला देहात अजमेर के जिलाध्यक्ष श्री देवी शंकर भूतड़ा के निर्देशानुसार
*भारतीय जनता पार्टी केकड़ी विधानसभा क्षेत्र द्वारा दिनांक 5 अक्टूबर सोमवार को प्रातः11 बजे* राजस्थान में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था को लेकर उपखण्ड अधिकारी केकड़ी को ज्ञापन दिया जाएगा,।
हल्ला बोल कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला देहात अजमेर के प्रभारी एवं मालपुरा विधायक श्री कन्हैया लाल जी चौधरी का सानिध्य प्राप्त होगा।शहर मंडल अध्यक्ष
अनिल राठी ने सभी जिला व मण्डल पदाधिकारियो,पूर्व पदाधिकारियो, सभी जनप्रतिनिधियों,पूर्व जनप्रतिनिधियों,सभी मोर्चो व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियो,बूथ व शक्ति केंद्र अध्यक्षो व समस्त भाजपा कार्यकर्ता बन्धुओ से विनम्र आग्रह है कि प्रातः 11 बजे तीन बत्ती अजमेरी गेट पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

error: Content is protected !!