अजमेर, 5 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने खादी के उत्पादों पर 31 दिसम्बर तक 20 प्रतिशत छूट देने का ऎलान किया है। बोर्ड के संभाग अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा खादी परिधानों पर 5 फीसदी की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही खादी भंडार मार्केटिंग डवलपमेंट असिस्टेंट योजना के तहत 15 प्रतिशत की छूट देंगे। उपभोक्ताओं को कुल 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।