शहर में 5 वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्मिक तैनात
घरों, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर रहे पोस्टर
अजमेर, 5 अक्टूबर। आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव और मास्क के प्रति प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिला कलक्टर ने पांच वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रशासन, शिक्षा विभाग और स्वंयसेवी संस्थाओं के साथ शहर में विभिन्न स्थानों पर मास्क आग्रह शुरू किया है। प्रशासन और संगठनों की यह पूरी टीम दिनभर आमजन से आग्रह, मास्क वितरण और पोस्टर बैनर आदि से समझाइश कर रही है।
जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर शहर में प्रत्येक व्यक्ति तक जिला प्रशासन का मास्क आग्रह अभियान पहुंचेगा। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी आईएएस श्री अवधेश मीणा, सहायक कलक्टर मुख्यालय श्री उपेन्द्र कुमार शर्मा, प्रोटोकॉल अधिकारी श्री आलोक जैन, जिला रसद अधिकारी श्री हीरा लाल मीणा, नगर निगम उपायुक्त श्रीमती देविका तोमर सहित शिक्षा व अन्य विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है।
जिला कलक्टर ने बताया कि आज प्रशासन की टीम ने जवाहर फांडेशन, भारतीय जैन मिलन, राजस्थान महिला कल्याण मंडल, सर्वधर्म मैत्री संघ, महावीर इंटरनेशनल, लॉयंस क्लब पृथ्वीराज, शौर्य, लॉयंस क्लब उमंग, रोटरी क्लब, प्रिन्स सोसायटी आदि के साथ आमजन से समझाइश की।
उन्होंने बताया कि आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आमजन को मास्क पहनने के लिए व्यक्तिगत रूप से समझाया गया। इसी तरह विभिन्न स्थानों पर स्टीकर पोस्टर्स के जरिए समझाइश की गई। आज केसरगंज, क्रिश्चयनगंज, बजरंगगढ़ चौराहा, वैशाली नगर, पंचशील, रातीडांग, 9 नम्बर पैट्रोल पम्प, मेयो लिंक रोड, नाका मदार, गुलाबबाडी आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। अभियान में आज रजनीश वर्मा, सौरभ यादव, शिव बंसल, प्रकाश जैन, इन्दु जैन, राजेन्द्र गांधी, सबा खान, फादर कॉसमोस शेखावत, राजेश बैपटिस्ट आदि सहित विभिन्न प्रतिनिधि उपस्थित रहे।