अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन जी की 5144वीं जयंती पर अजमेर में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति 2020 (अजमेर) द्वारा 08 दिवसीय कार्यक्रमों का समापन हो गया है।
समाज के अशोक पंसारी एवं सतीश बंसल ने बतया की अग्रसेन जयंती पर अजमेर में प्रतिवर्ष 08 से 11 दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है किन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते रक्तदान शिविर एवम महाराजा अग्रसेन जी की आरती के अलावा सभी कार्यक्रमों को ऑनलाइन संचालित किया गया था।
ऑनलाइन प्रतियोगिताएं की जानकारी देते हुए मनीष गोयल एवं अनुपम गोयल ने बताया की ड्राइंग, रंगोली, मिमिकरी, डांस, एकल गायन, सामान्य ज्ञान, फैंसी ड्रेस, सब खेलो सब जीतो तथा हाऊजी प्रतियोगिताओं को ऑनलाइन आयोजित किया गया.
विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए कुल 2500 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुईं जिनमे अजमेर शहर के बहार की 1000 से अधिक तथा अजमेर शहर के अग्रवाल समाज के बच्चों, महिलाओं, पुरुषों तथा युवाओं की 1500 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुईं।
सभी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं में केवल अजमेर शहर के अग्रवाल बंधुओं को ही भाग लेने दिया गया। डांस, मिमिकरी, फैंसी ड्रेस तथा एकल गायन प्रतियोगिताएं में प्रतियोगियों द्वारा श्री अग्रसेन महोत्सव समिति 2020 (अजमेर) के फेसबुक पेज पर अपने वीडियो पोस्ट करे थे। इनका निर्णय 50% फेसबुक लाइक्स तथा 50% जजेज़ द्वारा दिया जायेगा।
सभी प्रतियोगताओं का रिजल्ट कल(20 अक्टूबर) शाम 06 बजे तक घोषित किया जायेगा।
सभी ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का संचालन समाज के आई टी एक्सपर्ट मनीष गोयल एवं अनुपम गोयल द्वारा किया गया।