जिला कलक्टर ने वैशाली नगर क्षेत्र में किया मास्क वितरण

अजमेर, 19 अक्टूबर। कोरोना के विरूद्ध जागरूकता अभियान में जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने वैशाली नगर क्षेत्र में मास्क वितरण कर आमजन को जागरूक किया। साथ ही नो मास्क-नो एंट्री के बैनर भी लगवाए।

जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि सोमवार को वैशाली नगर क्षेत्र में स्वंयसेवी संस्थाओं के दलों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर कोरोना के प्रति जागरूक किया। जन आंदोलन में नो मास्क-नो एंट्री की थीम पर बने बैनर का भी विभिन्न स्थानों पर लगवाया। इस दौरान आमजन को मास्क पहनने के संबंध में जागरूक किया। कोरोना के वैक्सीन अथवा दवा आने तक मास्क को ही वैक्सीन समझकर उपयोग करने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्वंय सेवी संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से जिले भर में व्यापक जन आंदोलन चला रहा है। इसके अंतर्गत जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। व्यक्तियों को कोरोना से बचाव के उपायों के संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही है। नागरिकों को दो गज की सामाजिक दूरी बनाये रखनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि जवाहर फाउंडेशन एवं पूवार्ंचल जन चेतना समिति के द्वारा अजमेर जिले में श्री राजेंद्र गोयल एवं श्री शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में अजमेर जिले के सरकारी अद्र्ध सरकारी संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को मास्क लगाने के लिए जागरूक करने के लिए नो मास्क-नो एंट्री के 100 बैनर लगाकर आमजन को जागरूक किया। वैशाली नगर, रिलायंस फ्रेश एवं स्टीफन चौराहे पर निर्धन, असहाय, दिहाडी मजदूरों एवं जरूरतमंदों को 200 मास्क वितरित किए। इस अवसर पर श्रीमती सबा खान, श्री राव तुषार सिंह यादव, श्री शैलेंद्र अग्रवाल, श्री सौरव यादव, श्रीमती ज्योति करवानी, श्री प्रेम सिंह गौड़ आदि उपस्थित थे।

इसी प्रकार पृथ्वीराज फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा राजा साइकिल चौराहा और मेयो कॉलेज क्षेत्र मेंआमजन को मास्क का वितरण किया गया। लोगों को हर समय मास्क पहनने, सामाजिक दूरी रखने, बारबार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने व स्वच्छता रखने की सीख दी गयी।इस अवसर पर श्री ऋषि राज सिंह, श्री गिरीश बिंदल, श्री आलेख जैन, श्री संजय सेठी ने सहयोग दिया।

error: Content is protected !!