डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था द्वारा सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पहाड़गंज में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण का सुश्री उर्वी भड़ाना के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया। संस्था के अजमेर शहर प्रभारी अनुपम मिश्रा के अनुसार विद्यालय प्रांगण में फल और फूल के पौधे लगाए गए है और संस्था का अभी आने वाले दिनों में 200 पौधे विभिन्न राजकीय विद्यालयों में लगाने का लक्ष्य है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य वीणा अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य सहित विद्यालय का स्टाफ, उर्वी भड़ाना, गोपाल भड़ाना, संस्था के अजमेर शहर प्रभारी अनुपम मिश्रा, ललित खत्री इत्यादि मौजूद थे।