प्रदेश में महिला शक्ति सहित आप का हर कार्यकर्ता समझाईश हेतु कल सड़कपर उतरेगा – कीर्ति पाठक
देश के अन्नदाता किसान द्वारा दिनांक 8-12-20 को राष्ट्र्व्यापी बंद के आह्वान केमद्देनज़र आज दिनांक 7-12-20 को आम आदमी पार्टी महिला शक्ति की प्रदेशअध्यक्ष कीर्ति पाठक द्वारा राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदकेजरीवाल जी के निर्देशानुसार सक्रिय समर्थन की घोषणा की गयी।
पाठक ने तीन काले क़ानूनों को किसान व आम जनता का शोषण करने वालाबताया।
उन का कहना था कि सर्वप्रथम राज्य सूची पर क़ानून बना कर केंद्र सरकार नेभारतीय संविधान में प्रदत्त राज्य के क्षेत्राधिकार में अनाधिकृत हस्तक्षेप किया है।
दूसरे न्यूनतम मूल्य व सरकारी ख़रीद पर लिखित क़ानून ना बना कर अन्नदाताकिसान को जुमलेबाज़ी के जाल में फँसाने की कोशिश की है।
तीसरा essential commodities ऐक्ट से खाद्य वस्तुओं को निकाल कर आमजनता को जमाख़ोरों के चंगुल में फँसाने की कुचेष्टा की है।
परोक्ष रूप से देश के चुनिंदा धनाड्य घरानों को लाभ पहुँचाने की इस कोशिश कोअन्नदाता किसान समझ गया है और इन्हीं सब का विरोध करने दस दिन से सड़कपर आंदोलनरत है परंतु जनता के मत द्वारा चुनी गयी केंद्र सरकार गूँगी बहरी होकरइन के आंदोलन को दबाने का प्रयत्न कर रही है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के इन दाव पेंचों को बाख़ूबी समझती हैव किसान आंदोलन का समर्थन करती है ।
कल के राष्ट्र्व्यापी बंद को राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सक्रिय समर्थन कीघोषणा की गयी है ।
प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के पश्चात आज आप अजमेर के कार्यकर्ताओं ने बाज़ारों मेंजनसम्पर्क कर समर्थन माँगा।
गंज , नया बाज़ार , खाईलैंड मार्केट , चूड़ी बाज़ार , पुरानी मंडी , आगरा गेट सब्ज़ीमंडी व दरगाह बाज़ार में व्यापारिक संगठनों व दुकानदार द्वारा समर्थन काआश्वासन दिया गया।
जनसम्पर्क में ज़िला सचिव चंदर बालानी , ज़िला महिला शक्ति अध्यक्ष पूजातोलवानी , ज़िला यूथ अध्यक्ष राजवीर सिंह , ज़िला उपाध्यक्ष आफ़ाक अली , ज़िला कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत मिश्रा व ज़िला यूथ प्रवक्ता कल्पित हरितसहित पृथ्वी सिंह , प्रीतम कुमार व ऋचा का योगदान रहा।