अजमेर ग्रामीण की 9 ग्राम पंचायतों में हुआ 78.46 प्रतिशत मतदान

अजमेर, 22 जनवरी। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव अंतर्गत अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायतों में 78.46 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को हुए मतदान में मतदाताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। जिला चुनाव नियंत्रण कक्ष के अनुसार अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायतों में प्रातः 10 बजे तक 15.82 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 35.21 प्रतिशत, अपराह्न 3 बजे तक 57.42 प्रतिशत, सायं 5 बजे तक 77.56 प्रतिशत तथा अंत में 78.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

error: Content is protected !!