समाजसेवी एवम पूर्व पाषर्द मास्टर राठी का निधन

केकडी 11 फरवरी (पवन राठी)
कस्बे के मजबूत स्तम्भ ट्रांसपोर्ट व्यवसाई समाजसेवी पूर्व पार्षद शंकर लाल राठी का स्वर्गवास बुधवार रात्रि को हो गया।मास्टर राठी के नाम से प्रसिद्द समाजसेवी शंकर लाल राठी समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहते थे वे नगर पालिका केकडी में निर्वाचित पार्षद भी रहे व हर विषय पर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते थे,मास्टर राठी अपने पीछे चार पुत्रो व पुत्रो पुत्रियों सहित भरापूरा परिवार छोड़कर गए है, हैं।मास्टर राठी के असामयिक निधन पर कस्बेवासियों ने हार्दिक संवेदनाये व्यक्त करते हुए कहा कि हर जगह बेखोफ होकर अपनी बेबाक बात रखने वाली एक सख्शियत की क्षतिपूर्ति असम्भव है,मास्टर राठी के निधन उपरांत तिये की बैठक शुक्रवार को प्रातः 11 बजे माहेश्वरी भवन पुरानी केकड़ी में रखी गई हैं।

error: Content is protected !!