अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 पर जवाहर फाउंडेशन के सिलाई केंद्र उद्घाटन

अजमेर ! अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जवाहर फाउंडेशन द्वारा नौसर घाटी स्थित *जवाहर सिलाई सेंटर* का उद्घाटन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव महेंद्र सिंह रलावता ने किया !
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया कि ज्ञानंम एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित जवाहर सिलाइ केन्द्र पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई सिखाई जाएगी एवं स्वरोजगार दिलाने की व्यवस्था की जाएगी ! कार्यक्रम का संचालन ज्ञानम एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर संस्थान की चेयर पर्सन अलका गोधा ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने का आव्हान किया एवं जरूरतमंद महिलाओं को मास्क वितरित किए। जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया कि ऐसे 10 विभिन्न इलाकों में और सेंटर बनाकर क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा

error: Content is protected !!