लॉक डाउन की घोषणा से बाजारों में रही गहमा गहमी

केकडी 7 मई(पवन राठी)
राजस्थान सरकार द्वारा 10 से 24 मई तक सख्त लोकडाउन् की घोषणा कर नई गाइडलाइन जारी करने जिसमें शादी विवाह पर रोक तथा रोडवेज बसों पर रोक की आशंका के चलते शुक्रवार को बाजार में भारी गहमागहमी का माहौल रहा लोग इसी कारण ज्यादा खरीददारी करनें को निकले,
शुक्रवार को बाजार में चर्चा का विषय था की कोरोना पॉजिटिव दुकानदार भी दुकानदारी कर रहे थे जिससे लोगों में यह चर्चा थी कि कहीं ऐसे पॉजिटिव लोग ही केकड़ी में क्षेत्र में ज्यादा पॉजिटिव आने में सहायक तो नही है क्योंकि केकडी में ही आसपास के क्षेत्रों से लोग व दुकानदार खरीददारी करने आते है और इस बार गांवों में भी केकडी से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव आ रहे है,ऐसे लोगों को समझाइस करने पर उल्टा चिल्लाने लगते है जैसे इनको किसी का वरदहस्त हो। प्रशासन से मांग की कि पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए तो लोगों को पता चल सके कि कौन पॉजिटिव है क्योंकि कई दुकानदार पॉजिटिव होते हुए भी दुकानदारी कर रहे हैं एक तरफ जहां प्रशासन कोरोना की रोकथाम में जी-जान से जुटा हुआ है वही ऐसे लोग इसमें कोढ़ में खाज बने हुए प्रतीत होते हैं शुक्रवार को तहसीलदार राहुल पारीक नेकोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले तीन दुकानदारों के इक्कीस सो इक्कीस सो रु के चालान काटे।

error: Content is protected !!