केकड़ी 7 मई (पवन राठी)केकड़ी क्षेत्र में कोरोना महामारी का तांडव जारी है और ग्रामीण क्षेत्रो में इसने विकराल रूप धारण कर लिया है।
जिला अस्पताल द्वारा जारी बुलेटिन में प्रभारी डॉ एन सी जैन ने बताया की 377 सम्पल्स की जांच में 140 पॉजिटिव केस मिले है।इनमे केकड़ी शहर से 42 और ग्रामीण से 98 रोगी है। 2 रोगियों की मृत्यु हुई। इनमे 50 वर्षीय क़ाबरिया निवासी पुरुष बन्नालाल एवम 30 वर्षीय देवलिया खुर्द निवासी आशा सम्मिलित है। 50 रोगियों द्वारा कोरोना से जंग बीते 24 घंटो में जीती गई है। 19 रोगियों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई है। 34 रोगियों को रेमडीसीवर इंजेक्शन लगाया गया है।वर्तमान में केकड़ी क्षेत्र में कोरोना के 398 केस एक्टिव है।
18 से 44 वर्षायु के274 लोगो का टीका करण किया गया इनमे161 पुरुष एवम 113 महिलाएं सम्मिलित है।
उक्त बुलेटिन के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना विकराल रूप धारण कर चुका है।