एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था) द्वारा सेवा कार्य

कोरोना महामारी के चलते और विश्व भुख दिवस परआज भी एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था)द्वारा गरीब जरूरत मंदो को जिनमे रोड से कचरा बीनने वाले,सफाई वाली बाइयो, को आटे के कट्टे प्रदान किये गए,सेवा परमो धर्म के सिद्धांत पर 2016 से वस्त्र बैंक बुक बैंक और सुखी राशन सामग्री से सेवा देने वाली संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग ने कहा कि मुश्किल घड़ी मे सभी को जितना बन पड़े गरीब तबके की मदद करनी चाहिए,रोजगार के अभाव में कोई भूखा न सोए यही सच्ची सेवा है,आप सेवा मंगलम हाउस से दी गयी,सेवा में आज शैलेश गर्ग अनिल खंडेलवाल अंश गर्ग थे

error: Content is protected !!