अग्रवाल महिला समिति द्वारा आयोजित समर कैंप 5 जून से

अग्रवाल महिला समिति द्वारा अजमेर शहर की महिलाओं तथा बच्चों के लिए ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन आगामी 5 जून से 15 जून तक किया जा रहा है ।
शाखा सचिव पूर्वी अग्रवाल ने बताया कि इस कैंप में आर्ट एंड लाइफ़स्टाइल , डांस , पेपर क्राफ्ट ,विभिन्न प्रकार से साड़ी पहनना रहेंगे जहां सभी सामज की महिलाएं व बच्चे भाग ले सकते है।
केंप में आठ वर्ष तक की आयु के बालक भी इस केंप में जुड़ सकते है।
यह केंप ज़ूम ऐप पर ऑनलाइन आयोजित होगा ।
जहां आर्ट एंड लाइफ स्टाइल में राजीव शर्मा, डांस वर्कशॉप में हिमांशु काजोट साड़ी ड्रेपिंग में तृप्ति ओझा व पेपर क्राफ्ट में राजीव शर्मा क्लासेज लेंगे।
अध्यक्ष अनीता गोयल ने बताया कि समर केंप में आर्ट एंड लाइफस्टाइल के लिए वर्षा फतेहपुरिया 9928688045, सोना गर्ग 8003092326, वीना गर्ग 9414667782 को डांस क्लासेज के लिए स्मिता बंसल 9829396080, मंजू बिंदल 9602938271, मीता गर्ग 9829381537 को , पेपर क्राफ्ट के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए लेखा गर्ग 9982223444, अलका गर्ग 8003199707, श्रुति गुप्ता 9414707899 और साड़ी ट्रैपिंग के लिए अनीता ऐरण 8441071065 ,संगीता मित्तल 9413204262, निकिता गर्ग 9829766222 व वीना गर्ग 9461745528 को जिम्मेदारी दी गई है।
समर केंप में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 3 जून रखी गई है।

अनीता गोयल
अध्यक्ष

error: Content is protected !!