केकडी 28 मई,(पवन राठी)
लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार(मोदी-2) के 2 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल द्वारा सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कोरोना महामारी से पीड़ित आमजन की सहायतार्थ कोरोना वेक्सिनीकरण जन जागरण अभियान तथा मास्क वितरण का कार्य किया।
भाजपा नेता राजेंद्र विनायका ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने धारा 370 हटाने सी ए ए ट्रिपल तलाक कृषि सुधार कानून लाने तथा भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने सहित अनेकों जन कल्याणकारी कार्य किए साथ ही वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव हेतु स्वदेशी वैक्सीन का भारत में उत्पादन करवाने तथा निशुल्क वैक्सीन लगाने का महत्व पूर्ण कार्य किया इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सिर्फ भाजपा नेतृत्व को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हैं ।मंडल अध्यक्ष अनिल राठी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के कार्यों से भारत का नाम संपूर्ण विश्व में ऊंचा किया आज विश्व की महाशक्ति अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को गंभीरता से सुनते हैं पूरे विश्व में घटित होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं पर भारत के दृष्टिकोण को भी दृष्टिगत रखा जाता है मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भारत को परम वैभव पर ले जाने के लिए अनवरत प्रयासरत है ऐसे नेतृत्व को हम हार्दिक बधाई देते हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी वह भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य करेंगे कोरोना महामारी के मद्देनजर हम सभी से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने हमेशा मास्क लगाकर रहने तथा बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने तथा अपनी बारी आने पर तुरंत वैक्सीन लगवा कर कोरोना महामारी से अपने क्षेत्र-प्रदेश व देश को मुक्त कराने में अपना योगदान प्रदान करने की अपील करते है वेक्सिन लगवाने के फायदे बताते हुए कहा कि इस वैक्सीन को लगवाने से किसी भी प्रकार की कोई शारीरिक हानि नही होती है व स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है अतः सभी सहयोग करें। इस मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर,मंडल महामंत्री कमल सांखला व अर्जुन सिंह शक्तावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलराज मेहरचंदानी व बद्री लाल माली महिला मोर्चा महामंत्री अनीता राठी व सीमा जेतवाल,आई टी संयोजक रोहन राठी,भाजपा नेता दशरथ साहू, प्रधान माली,बंटी माली,प्रियंक दाधीच सहित कई कार्यकर्ताओ ने सहयोग प्रदान किया।