प्रदेश में 1 जून से अनलॉक प्रक्रिया की शुरुआत करने की मांग

अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ईमेल के जरिये ज्ञापन भेजकर 1 जून से प्रदेश में अनलॉक प्रक्रिया की शुरुआत करने की मांग की है। महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भेजे ज्ञापन में उल्लेख किया कि लगभग 2 माह से व्यापारी वर्ग आर्थिक दृष्टि से टूट चुका है और उन्हें अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए भी काफी कठिनाइयां हो रही है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है और रिकवरी रेट भी बढ़ी है इसलिए प्रदेश को अनलॉक करने की कवायद पर विचार करते हुए गैर अनुमत्त व्यावसायिक गतिविधियों को भी चालू कर व्यापारियों को राहत प्रदान करने की मांग की है। ईमेल में बताया कि प्रदेश को तीन जोन में बाँट कर संक्रमित रोगियों के आधार पर रेड,ऑरेंज और ग्रीन जोन बना कर अनलॉक करने की शुरआत की जानी चाहिए। महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता व महासचिव प्रवीण जैन ने बताया कि अजमेर जिले में लॉकडाउन अवधि के दौरान भी टाटा पावर द्वारा अनुमान के आधार पर मय सभी तरह के चार्जेज व सरचार्ज थोप कर व्यापारियों के बंद प्रतिष्ठानों में डाले गए जिसके भुगतान की अंतिम तिथि भी लगभग निकल चुकी है ऐसे में व्यापारियों को समझ में नहीं आ रहा कि उक्त बिलों का भुगतान कैसे करेंगे। प्रदेश में अनलॉक करने से व्यापारियों की टूटी हुई कमर पर कुछ मलहम लग सकेगा और वह बिलों का भुगतान करने की कोशिश करेंगे इसलिए भेजे ईमेल में मांग की है कि बिलों की अंतिम तिथि को आगे सरकायें और लॉकडाउन अवधि के शून्य उपभोग के संशोधित बिल भेजने के आदेश जारी करवाएं। ज्ञापन भेजने वालों में भगवान चंदीराम, किशन गुप्ता, अशोक बिंदल, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, प्रवीण जैन, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, विवेक जैन, जय गोयल, गिरीश लालवानी, राजकुमार गर्ग, अनीश मोयल, राकेश डीडवानिया, सुरेश चारभुजा, हेमंत जैन, पुष्पेंद्र पहाड़िया, दिलीप टोपीवाला, अशोक छाजेड़, मोहन गुप्ता, मुकेश गोयल, सुरेश गुप्ता, सुनील गंगवाल, रमेशचंद जैन, शैलेश गुप्ता, बालेश गोहिल, सम्पत कोठरी, आदि हैं |
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!