आप का एक एक हस्ताक्षर सरकार पर आप की बात मानने का दबाव बनाएगा

कोरोना काल के बिजली बिल माफ़ी, बिजली की दरें कम करने व प्रदेश में प्रति माह 200 यूनिट बिजली फ़्री देने की माँग को लेकर आज 1 जुलाई 2021 को आम आदमी पार्टी अजमेर ने महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति पाठक के नेतृत्व में बजरंगढ़ चौराहा से दौलत बाग व दिल्ली गेट और उसके आसपास का क्षेत्र में *आप चली बाज़ार * अभियान के तहत व्यापारियों से संपर्क कर वार्तालाप किया व पोस्टकार्ड हस्ताक्षर करवाए।
अभियान के दौरान दुकानदारों ने लॉकडाउन के समय में आए बढ़े हुए बिजली के बिल पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिखाएं और अपना दुख जाहिर करते हुए कहां कि करोना जैसी भयंकर बीमारी के दौरान जहां लॉकडाउन के समय में हमारी दुकानें बंद पड़ी थी। उस समय में भी हर महीने की तरह पिछले महीने से बढ़ा हुआ बिल आया। जिसमें तो लॉकडाउन के समय में बिजली का बिल्कुल भी उपयोग नहीं हुआ। और जो बिजली विभाग ने एवरेज बिल भेजा है बिना यूनिट लिए उसकी जांच होनी चाहिए और उचित कार्रवाई करनी चाहिए ।
साथ ही दुकानदारों ने आम आदमी पार्टी के संवेदनशील प्रयास की प्रशंसा की व आगे होकर उक्त अभियान में अपना योगदान दिया
* आज अभियान के तहत अजमेर के बजरंगढ़ चौराहा से दौलत बाग व दिल्ली गेट और उसके आसपास का क्षेत्र की हर एक दुकान से *माँग पोस्टकार्ड* पर हस्ताक्षर लिए गए।
* अजमेर ज़िला अध्यक्ष मीना त्यागी ने चार टीमों का गठन करते हुए अभियान की बागडोर उन्हें सौंपी।
आज की चार टीम के अभियान प्रमुख पार्टी अजमेर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अफाक अली, साउथ विधानसभा अध्यक्ष हेमंत गहरवार, महिला शक्ति उपाध्यक्ष विमला वर्मा व कार्यकर्ता ललिता रहे।
साथ ही टैक्सी, टेंपो चालक जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार, प्रीतम, हेमनंदिनी, ऋषिदत्तशर्मा, शीला व अन्य कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर

error: Content is protected !!