बार और बेंच का अद्भुद संगम देखने को मिला–राजपुरोहित

केकड़ी 31 जुलाई(पवन राठी)केकड़ी में आकर मुझे बार और बेंच का अद्बुध संगम मुझे देखने को मिला जो अविस्मरणीय रहेगा ये उद्गार समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने व्यक्त किये।
राजपुरोहित का केकड़ी से जोधपुर स्थान्तरण पर बार एसोसिएशन केकड़ी द्वारा विदाई दी गई।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में राजपुरोहित ने बार से आवाहन किया कि गरीब को गणेश मानकर सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके इस और जरूर ध्यान दे।उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल के एवम अपने नर्सिंग सेवा आरंभ के संस्मरण सुनाते हुए बार सदस्यों से भी उनका अनुसरण करने की अपील की।
समारोह को राजेन्द्र अग्रवाल -हेमंत जैन अब्दुल सलीम गौरी निर्मल चौधरी चेतन धाभाई सानिया सेन आदि ने संबोधित करते हुए राजपुरोहित को अच्छा एवम कुशल अधिकारी बताते हुए उनके कार्यकाल और बार को मिले सहयोग एवम मार्ग दर्शन की सराहना करते हुए उत्तरोत्तर उन्नति एवम उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाये की।
समारोह के प्रारंभ में अध्यक्ष चेतन धाबाई सचिव सीताराम कुमावत सहित बार सदस्यों ने माल्यार्पण कर साफा बंधवा कर राजस्थानी परंपरानुसार राजपुरोहित का अभिनंदन किया।
समारोह में बार अध्यक्ष चेतन धाभाई सचिव सीताराम कुमावत मगन लाल लोधा हेमंत जैन मनोज आहूजा परवेज नकवी पवन राठी गजराजसिंह कानावत रविकुंमार भेरूसिंह राजेन्द्र अग्रवाल निर्मल चौधरी सानिया सेन अब्दुल सलीम गौरी दासर्थसिह काण्डलोत भूपेंद्र सिंह राठौड़ जितेंद्र राजपुरोहित हनुमान शर्मा पवन सिंह भाटी विजेंद्र पाराशर भूपेंद्र सिंह राठौड़ सहित अनेको अधिवक्तागण उपस्थित थे।
समारोह का संचालन नवल पारीक द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!