गऊमाताओ को सोयाबीन की खल खिलाकर किया तृप्त

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा नागफानी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला की अशक्त गऊमाताओं को सोयाबीन खल खिलाते हुए तृप्त कराते हुए क्लब के निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने कहा कि यह एक ऐसी सेवा हैं जिसे संपादित करते हुए संतुष्टि का अहसास होता हैं
क्लब अध्यक्ष लायन अग्रवाल ने बताया कि यह सेवा कार्यक्रम संयोजक क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी के संयोजन में व भामाशाह संजय जी तिवाड़ी के सहयोग से गऊमाताओं को खल खिलाई गई गऊमाताओं की सेवा की इस कड़ी में सौ किलो जो का दलिया उद्योगपति श्री ओमप्रकाश शर्मा के सहयोग से अर्पित किया गया
गऊशाला के श्री सूरज महाराज ने सभी सहयोगियों को आशीर्वाद प्रदान किया
इस अवसर पर निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक,दिशांत शर्मा,सिम्पल शर्मा,अतुल पाटनी ने सेवा सहयोग किया
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

error: Content is protected !!