अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों को बांटेंगे भोजन के 22 हजार पैकेट

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 24 सितंबर। भाजपा के संस्थापक महामंत्री व अंत्योदय योजना के प्रेणता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती व सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी की पहल पर भाजपा टीम द्वारा अजमेर विधानसभा क्षेत्र के अधीन परीक्षा केंद्रों पर 26 सितंबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट-2021) के अभ्यर्थियों को भोजन के 22 हजार पैकेट निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
देवनानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेवा की सोच व भावना को जनता तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इसी के तहत भाजपा द्वारा 17 सितंबर से 07 अक्टूबर तक सेवा एवं समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान में अजमेर में परीक्षा देने के लिए दूर-दूर से आने वाले हजारों अभ्यर्थियों को भोजन के लिए होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए पार्षदों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सहयोग से अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अधीन करीब 62 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले करीब 22 हजार अभ्यर्थियों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है। हर पैकेट में पूड़ी, आलू की सूखी सब्जी और तली हुई हरी मिर्च व आचार होगी।
उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के करीब तीन सौ कार्यकर्ता भोजन तैयार कराकर खुद पैकिंग करेंगे। कार्यकर्ता ही 26 सितंबर को प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर भोजन उपलब्ध कराने के लिए टेबल लगाएंगे और वहां अपने हाथों से हर अभ्यर्थी को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराएंगे। सभी कार्यकर्ताओं को भोजन तैयार कराने से लेकर पैकिंग कराने, पैकेट परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध कराने और अभ्यर्थियों को बांटने तक सभी कार्यों के लिए दायित्व सौंप दिए गए हैं। जिन कार्यकर्ताओं को पैकेट परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे पूर्वान्ह 11 बजे तक केंद्र पर पहुंच जाएंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पहली पारी की परीक्षा खत्म होने के बाद दोपहर 12 बजे से भोजन के पैकेट बांटने का काम शुरू किया जाएगा।
देवनानी ने पार्षदों, मंडल अध्यक्षों, महामंत्रियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में सभी को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठा से करें, ताकि कोई भी अभ्यर्थी भोजन के पैकेट से वंचित नहीं रहे। बैठक में शहर भाजपा के उपाध्यक्ष जयकिशन पारवानी, महामंत्री रमेश सोनी, मंत्री राजेश शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष व पार्षद भारती श्रीवास्तव, पार्षद ज्ञान सारस्वत, दाहरसेन मंडल अध्यक्ष व पार्षद दीपेंद्र लालवानी, बजरंग मंडल अध्यक्ष महेंद्र जादम, पृथ्वीराज मंडल अध्यक्ष प्रकाश बंसल, पार्षद प्रतिभा पाराशर, पार्षद सुभाष जाटव, राजू साहू, वीरेंद्र वालिया, अतीश माथुर, अशोक मुद्गल, राजेंद्र राठौड़, अंजलि ढन्जा, रिंकू जादम, दाहरसेन मंडल महामंत्री सत्येंद्र कुमार शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल जयसवाल, राजकुमार ललवानी, गंगाराम सैनी, विक्रमसिंह राठौड़, भगवानसिंह, समाजसेवी विकास लालवानी आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!