आरएएस परीक्षा 2021ः राजस्थान लोकसेवा आयोग ने जारी किया नवीन वर्गवार वर्गीकरण

अजमेर, 28 सितम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ प्रतियोगी सेवाएं परीक्षा-2021 के तहत पदों के नवीन वर्गवार वर्गीकरण का शुद्वि पत्र जारी किया गया है। जिसका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं।

सचिव श्रीमती शुभम् चौधरी ने बताया कि आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ प्रतियोगी सेवाएं परीक्षा-2021 के कुल 988 पदों हेतु विज्ञापन दिनांक 20.07.2021 को जारी किया था। कार्मिक विभाग के पत्र दिनांक 6.09.2021 एवं 20.09.2021 द्वारा प्राप्त नवीन वर्गवार वर्गीकरण के अनुसार शुद्धि पत्र संख्या 4/2021-22 जारी कर वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है।

error: Content is protected !!