दिनांक 28.09.2021। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में विषेष साधारण सभा का आयोजन किया जायेगा। साधारण सभा का आयोजन दोपहर 12ः15 बजे प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना 3 अन्तर्गत शेष लम्बाई के लए उन्नयन कार्यो हेतु आरआरपी केन्डीडेट रोड एवं सीयूसीपीएल 3 के प्रस्तावों का किया जायेगा अनुमोदन। साधारण सभा पश्चात् आयोजना समिति की बैठक का आयोजन दोपहर 1ः00 बजे तथा जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन दोपहर 2ः30 बजे किया जायेगा।
दीपक कादीया
7737597589