विश्व हिंदू परिषद् अजमेर महानगर द्वारा गुलाबबाड़ी स्थित राधा रानी गार्डन में श्री वाल्मीकि जयन्ती का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्यवक्ता श्री आनन्द गोयल केन्द्रीय सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद् रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ सेवानिवृत्त आर.ए. एस. अधिकारी श्री गोपालदास ने की ।अतिथियों द्वारा महर्षि वाल्मीकि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया । आचार पद्धति ,अतिथि परिचय और स्वागत के पश्चात् मुख्य वक्ता श्री आनंद गोयल ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महर्षि वाल्मीकि ने अपनी कठिन तप और साधना के बल पर एक सामान्य व्यक्ति से महर्षि का पद पाया तथा राम के जन्म से पूर्व ही आदि काव्य रामायण की रचना कर उस के माध्यम से संपूर्ण समाज को आदर्श और संस्कारों की शिक्षा प्रदान की। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद संपूर्ण समाज को समरसता के सूत्र में बांधने का कार्य कर रहा है और समाज की कमजोर कड़ी समझे जाने वाले पिछड़े समाजों को भी सशक्त बनाने का कार्य कर रहा है।हिंदू समाज में किसी प्रकार का भेदभाव छुआछूत इत्यादि नहीं थी किंतु मुगल काल में अपना धर्म बचाए रखने के लिए हिंदू समाज के एक बहुत बड़े वर्ग ने उनका मैला ढोने का हीन कार्य स्वीकार कर लिया किंतु अपने धर्म को नहीं छोड़ा। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री गोपालदास ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि वाल्मीकि समाज ने सदियों तक संघर्ष किया किन्तु दबाव में आकर किसी अन्य धर्म को स्वीकार नहीं किया और अपने हिन्दू होने पर गर्व किया है। आज वाल्मीकि समाज को शेष समाज से स्नेह और सम्मान की आवश्यकता है तथा यह समाज सम्पूर्ण हिन्दू समाज के संकट को हरने शक्ति और सामर्थ्य रखता है। कार्यक्रम का संचालन महानगर समरसता प्रमुख श्री संजय तिवारी ने तथा आभार निवेदन महानगर मंत्री लोकेंद्र दत्त मिश्रा ने किया। अचार पद्धति बजरंग दल संयोजक श्री ओम राय ने करवाई। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉ अशोक मेघवाल, विभाग अध्यक्ष श्री आनंद प्रकाश अरोड़ा, घनश्याम चित्तौड़िया, शेखर उबाना,दिलीप सिंह गौड़, आनंद पुरोहित, अभिलाषा यादव, पिंकी महावर, नीना शर्मा, महावीर प्रसाद आदि कार्यकर्ता गण भी उपस्थित रहे
दिलीप सिंह गौड़
महानगर गोरक्षा प्रमुख
विश्व हिंदू परिषद अजमेर
9119145156