अशक्त गऊमाताओ के लिए हराचारा अर्पण किया गया
————–
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा जीवदया के अंतर्गत पक्षियों को एक सौ एक किलो चुग्गा (जवार) एवम गऊमाताओ को हराचारा (रिचका) अर्पण किया गया
कार्यक्रम संयोजक क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी ने बताया कि क्लब के द्वारा किए जा रहे सेवाकार्यो के सहयोगी भामाशाह एवम क्लब के निवर्तमान क्षेत्रीय लायन पदमचंद जैन के सहयोग से सम्पन्न कराया गया
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट,पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी, निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन मौजूद रहे
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव