लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा क्लब के निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन खटोड़ के सहयोग से शरद पूर्णिमा के दिन महावीर सर्कल (फुव्वारा चौराहा) स्थित श्री धर्मादा कमेटी कबुतरशाला को रुपये 11111/- का सहयोग किया गया
कार्यक्रम संयोजक क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी ने बताया कि यह सेवाकार्य लायन पदमचंद जी जैन के पूज्य पिताजी श्री मोहनलाल जी खटोड़ की पुण्य स्मृति में एवम क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट के कर कमलों द्वारा सम्पन्न कराया गया
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने सेवा सहयोगी लायन पदमचंद जैन के सेवाभाव की प्रसंशा करते हुए बताया कि क्लब द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा के साथ साथ जीवदया के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य संपादित किए जा रहे है
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव