श्री आशापुर्ण भोलेनाथ मन्दिर के भवन निर्माण

ब्यावर, स्थानीय रिक्को हाऊसिंग कालोनी में स्थित श्री आशापुर्ण भोलेनाथ मन्दिर के भवन निर्माण व अन्य निर्माणों का आज मुख्यअतिथि भीम के विधायक सुदर्शनसिंह रावत विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र प्रकाश गौड़ ने किया। इस मौके पर चांगवा (पाली) के भैरवनाथ मन्दिर के उपासक उगमाराम गुर्जर कार्यक्रम के अध्यक्ष थे।
उक्त कार्यक्रम से पहले भीम के विधायक सुदर्शनसिंह रावत का भव्य स्वागत किया गया। यह पहला ऐसा मौका था जब उनका ब्यावर में उनकी कर्मस्थली पर इतना भव्य स्वागत भंसाली परिवार द्वारा किया गया। इस मौके पर भंसाली परिवार के प्रवक्ता लक्ष्मीचन्द भंसाली ने भीम के विधायक सुदर्शनसिंह रावत के द्वारा भीम में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। वही उन्होने बताया कि श्री रावत पढे-लिखे होने के कारण इसका लाभ भीम को मिल रहा है। श्री रावत की कर्मस्थली ब्यावर ही रही है। उन्होने अपना व्यापार रिक्को हाऊसिंग कालोनी से ही शुरु किया था। भंसाली परिवार के प्रवक्ता लक्ष्मीचन्द भंसाली ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी श्री रावत पर विश्वास रखते हैं उन्होने दुःख के वक्त भी मुख्यमंत्री श्री गहलोत का साथ दिया था। आज उसी का परिणाम है कि सुदर्शनसिंह रावत का मुख्यमंत्री के नजदीकी विधायकों में गिना जाता है।
समारोह में उदयपुर के खान विभाग से अतिरिक्त निदेशक देवेन्द्र प्रकाश गौड़ भी उपस्थित थे। उन्होने अपने कार्यकाल में ब्यावर में हो रहे अवैध रवन्ना मामले को शक्ति से उठाते हुए उन अवैध खनन करने वालों पर लगाम लगाने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी। आज इन्हें इसी कार्य़ के लिए ब्यावर याद करता है। समारोह में चांगवा (पाली) भैरवधाम के उपासक उगमाराम गुर्जर ने भी शिरकत की। उन्होने समारोह के मुख्यअतिथि भीम विधायक सुदर्शनसिंह रावत व खान विभाग के अति. निदेशक देवेन्द्र प्रकाश गौड़ को आर्शिवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह में सभी अतिथियो को मुख्य मैनगेट से ढोलढमाको के साथ मन्दिर में प्रवेश करवाया।
समारोह में विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता वी.डी.दुबे, सहीत सभी सहायक अभियन्ताओं का माला पहनाकर स्वागत किया है।
कार्यक्रम में चम्पालाल, ओमप्रकाश, चेतन, मुकेश, अंकित, आशीष, मोहित, अर्पित, पुनीत,ऋषभ, मनन, जिनय एवं समस्त भंसाली परिवार ने सभी आगन्तुक अतिथियों का सम्मान किया।इससे पूर्व रात्रि में के.सुदामा एण्ड पार्टी ने भव्य गीतों व भजनो ंकी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

error: Content is protected !!