चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 दिसम्बर 2021 को कार्ययोजना हेतु क्रियान्वयन के लिये आयोजित की गई बैठक

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अजमेर के निर्देशानुसार वर्ष 2021 की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 11.12.2021 शनिवार को किया जायेगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 21.12.2021 को बैक, बीमा, वित्तीय संस्थान, भारत संचार निगम लिमिटेड, श्रम – विभाग, नगर-निगम के अधिकारीगण के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर के सचिव रामपाल जाट अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश, अजमेर द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित उक्त विभागों के प्रतिनिधिगण को दिनांक 11.12.2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में एन.आई.एक्ट के प्रकरण,धनवसूली के प्रकरण,श्रम विवाद एवं नियोजन संबंधी विवादो के प्रकरण,बिजली पानी, व अन्य भुगतान से संबंधित प्रकरण राष्ट्रीय लोक अदालत में रखे जाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारीगण को बैठक में निर्देश प्रदान किये गये, चिन्हित प्रकरणों में लोक अदालत से पूर्व ऑनलाईन व ऑफलाईन प्री-काउंसलिंग भी करवाई जावेगी सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित विभिन्न बैंकों के अधिकारीगण को निर्देश प्रदान किये गये कि वे कल से ही बैंक के बाहर सुदृश्य स्थान पर बैनर लगाये ताकि आमजन व बैंक के ग्राहकों को राष्ट्रीय लोक अदालत व उसके स्थान की सूचना तथा लोक अदालत के महत्व का ज्ञान हो सके।बैठक में सचिव द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत के चिन्हित किये गये प्रकरणों को शीघ्र ही प्रस्तुत कर दें जिससे उनमें नोटिस जारी किये जा सके तथा पक्षकारण के पास समय पर नोटिस पहुंच व राजीनामें हेतु उपस्थित हो सके। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिये रणनीति पर चर्चा की गयी तथा अधिकाधिक प्रकरण निस्तारण हेतु सुझाव भी आमंत्रित किये गये।
दिनांक 11.12.2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिये अजमेर स्थित तालुकाओं के अध्यक्ष को पत्र जारी किया गया है । मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों के पीठासीन अधिकारीगण के साथ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में दिनांक 25.10.2021 को बैठक आयोजित की जा रही है जिसमे राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं प्रभावी क्रियान्वयन तथा राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण हेतु कार्ययोजना पर चर्चा प्रस्तावित है।

सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश)
अजमेर

error: Content is protected !!