घास भेरू की सवारी की इजाजत हेतु रैली निकाल एस डी ओ को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी 21 अक्टूबर(पवन राठी)
घास भेरू पर्व उत्सव समिति के बैनर तले के केकेकडी नगर के समस्त हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दीपावली के अवसर पर परम्परागत रूप से निकाली जाने वाली घास भैरू की सवारी को निकालने की इजाजत देने की मांग की। इस मौके पर सभी कार्यकर्ता बडपिपलेश्वर महादेव मंदिर से खिड़की गेट गणेश प्याऊ घंटाघर अजमेरी गेट होते हुए जुलूस के रूप में उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे इस दौरान रास्ते भर सभी कार्यकर्ता घास भेरू की सवारी को निकालने के लिए जोरदार नारेबाजी करते हुए चल रहे थे व उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि दीपावली के पावन पर्व पर दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की रात्रि में घास भेरू की सवारी परंपरागत रूप से हमेशा निकाली जाती है।घास भैरव की सवारी की मान्यता है कि किसान वर्ग सहित नगर में अमनचैन व खुशहाली रहे तथा नगरवाशी व गोवंश सभी प्रकार की आपदाओं व बीमारी से सुरक्षित रहे इस हेतु यह नगर परिक्रमा निकाली जाती है जो गणेश प्याऊ पर पूजा अर्चना के साथ ही प्रारंभ होकर खिड़की गेट लोड़ा चौक चारभुजा मंदिर माणक चौक सूरजपोल गेट माली मोहल्ला पेरूगेट बड़ावाड़ा सरसरी गेट से पुणे सदर बाजार गणेश प्य प्याऊ तक उक्त सवारी निकालने की परंपरा रही है अतः आपसे निवेदन करते हैं कि किसान वर्ग व शहर वासियों की आपदा से सुरक्षा हेतु सदियों से चली आ रही ऐतिहासिक परंपरा को बनाए रखते हुए गोवर्धन पूजा की रात फ्री में घास भैरू की सवारी निकालने की स्वीकृति प्रदान करें इस मौके पर महावीर सिंह भाटी,दशरथ जाट, हेमराज आचार्य,दशरथ साहू,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, मुकेश लोमरोड़,आकाश जोशी, हितेश व्यास,अनिल राठी,धनराज नायक,श्रीराम आचार्य,विष्णु साहू,जय सैनी,रौनक शाहू, पार्षद कैलाश चौधरी,लोकेेेश साहू, सुरेश बोयत,सुरेश साहू,संजय धोबी,सतु माली, ऋषि, अजय शर्मा, रोहित जांगिड़,अमन सोंनी सहित सेंकडो युवा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!