दयानंद महाविद्यालय प्राणी विभाग द्वारा विद्यार्थियों को सरस डेयरी में शैक्षणिक भ्रमण के लिए ले जाया गया

दयानंद महाविद्यालय अजमेर प्राणी विभाग द्वारा विद्यार्थियों को सरस डेयरी अजमेर में एक शैक्षणिक भ्रमण के लिए ले जाया गया जहां पर विद्यार्थियों ने विभिन्न विभागों का अवलोकन किया साथ ही दूध उत्पादन की प्रक्रिया दूध से बनने वाले विभिन्न प्रोडक्ट की जानकारी ली विद्यार्थियों ने भ्रमण के दौरान माइक्रोबायोलॉजी लैब बटर व घी सेक्शन दूध की उत्पादकता की जांच करना छाछ व मावा सेक्शन आदि की जानकारी प्राप्त की है उनसे संबंधित लैब का अवलोकन किया सरस डेयरी के स्टाफ ने विद्यार्थियों से वार्तालाप कि और उनकी उत्सुकता से संबंधित जानकारी दी दयानंद महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सोनिया जोसेफ डॉक्टर संचिता रोज श्री भीम सिंह सोलंकी सुश्री कुसुम रावल श्री धीरज भाटी उपस्थित रहे

error: Content is protected !!