वार्ड 58 में आयोजित किया गया रोजा इफतार कार्यक्रम

आज दिनांक 29 अप्रैल 2022 – वार्ड 58 पाल बिचला में कौमी एकता का पैगाम देते हुए रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन रहे।

यह जानकारी देते हुए पार्षद मनीष सेठी ने बताया इस सांप्रदायिकता के इस माहौल में हम सब पहले हिंदुस्तानी व सब भाई भाई हैं। इस रोजा इफतार के कार्यक्रम से सभी में भाईचारे का माहौल पैदा होता है। इसी के चलते सभी रोजेदारों को रोजे खुलवा कर उन्हें रमजान पर्व की बधाई दी जिसमें अतिथियों सहित वार्ड के समस्त नागरिक मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्य रूप से अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय जैन, वार्ड 57 पार्षद रंजित, मनोज सोनी, दीपक धानका, भरत बायल व अन्ना जैन सहित काफी संख्या में वार्ड वासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

(मनीष सेठी)
पार्षद वार्ड 58

error: Content is protected !!