अजमेर! दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक दीनबंधु चौधरी की 57 वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर जवाहर फाउंडेशन द्वारा 57 किलो की माला पहनाकर चौधरी दंपत्ति का अभिनंदन कर दीर्घायु की कामना की! इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल महेश चौहान डॉ संजय पुरोहित मामराज सेन पार्षद हेमल जोधा कोसीनोक जैन मधुसूदन चौहान सुशीला गहलोत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर दीनबंधु चौधरी ने एलएनजे ग्रुप का नये वित्तीय वर्ष का कैलेंडर का विमोचन किया ।