अहिंसा यात्रा को बीजेपी कांग्रेस विधायकों का मिला समर्थन

गौ वंश को राष्ट्रीय पशु घोषित करो अभियान को भाजपा के विधायक जैन सहित कांग्रेस के भूरिया, गुर्जर और गहलोत ने दिया समर्थन

इंदौर / उज्जैन / रतलाम / झाबुआ । गौ वंश को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाने के लिए देश भर के 4980 विधायकगण एवं 788 सांसदों से समर्थन मांगने को निकली अहिंसा यात्रा को उज्जैन उत्तर से विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री पारस जैन (बीजेपी), नागदा खाचरोद – विधायक दिलीप सिंह गुर्जर (कांग्रेस), सैलाना विधायक हर्ष विजय गहलोत (कांग्रेस) एवं झाबुआ से विधायक कान्तिलाल भूरिया (कांग्रेस) का समर्थन प्राप्त हुआ।

उक्त समर्थन प्रदान करते हुए विधायक श्री जैन ने कहा कि गौ वंश को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाने हेतु निकली यात्रा सराहनीय है और हम यात्रा का समर्थन करते है। तो वहीं विधायक गुर्जर ने यात्रा संयोजक विनायक अशोक लुनिया को पुष्प माला पहनाते हुए कहा कि देश मे गौ वंश का हत्या रोकने के लिए जारी अभियान में हम साथ है। विधायक गहलोत ने कहा कि हम आपके कार्य की सराहना करते है। वहीं विधायक भूरिया ने अभियान को समर्थन प्रदान करने की बात कही।
ज्ञातव्य हो कि अहिंसा यात्रा 18 अगस्त 2022 से लगातार 17 माह 6 दिन जारी रहेगी । जिसमे देश भर के 4980 विधायकगण एवं 788 सांसदों से समर्थन प्राप्त किया जाएगा।

error: Content is protected !!