श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ अंतर्गत पुष्कर रोड़ स्थित विजयकला पूर्ण सूरि जैन आराधना भवन प्रांगण में पू. मुक्तिश्वर विजयजी महाराज के सान्निध्य में पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व अंतिम दिवस सायं प्रतिक्रमण कर 84 लाख जीव योनियों से मिच्छामि दुक्कडं़ किया एवं आज सामूहिक क्षमा पर्व मनाया, अध्यक्ष डॉ. जयचन्द बैद ने मुनि भगवंत एवं उपस्थित समुदाय से गत वर्ष जाने-अनजाने में हुए किसी भी प्रकार के अविनय के लिये क्षमा याचना की, प्रकाशचंद भंडारी ने भी इस दिवस की महत्ता बतलाते हुए आपसी मैत्री भाव अपनाने एवं आपसी बैरभाव दूर करने बाबत विचार व्यक्त किये मुनि भगवंत ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में पर्व को महान बतलाते हुए कहा मात्र व्हाट्सएप्प मेसेज अपनों को देकर क्षमा मांगना पर्व का उद्देश्य नहीं है, जिनसे बैर भाव है व्यक्तिगत रूप से उनसे क्षमा मांगना व क्षमा देना ही इस महान् पर्व की सार्थकता है।
मंत्री रिखचंद सचेती ने कहा पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व की सफल पूर्णाहूति के निमित्त शनिवार दिनांक 3 सितम्बर को भव्यातिभव्य वरघोड़ा आयोजन होगा, वरघोड़ा कलापूर्ण सूरि जैन आराधना भवन से प्रात: 8.00 बजे प्रारम्भ होगा।
रिखबचंद सचेती
मंत्री